Thu. Jul 3rd, 2025

Singrauli news: खेत तालाब से खेतों तक पहुंचेगा पानी मछली पालन से होगी किसान लोली बनसैया की अतिरिक्त आमदनी।

सिंगरौली कार्यालय

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले की जनपद पंचायत चितरंगी की ग्राम करलो निवासी किसान लोनी बनसैया के खेत में मनरेगा योजना तहत खेत तालाब का निर्माण कराया गया है। खेत तालाब के निर्माण से लोली बहुत खुश है। वे अपनी फसलों की सिंचाई खेत तालाब के पानी से कर सकेंगे। साथ ही मछली पालन से उन्हे अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त होगी।
खेत तालाब निर्माण होने से खुश किसान लोली बनसैया ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पहले सिंचाई के लिए पूरी तरह बारिश पर निर्भर रहना पड़ता था, परंतु अब कम बारिश होने पर भी मैं इस तालाब में संचित जल से फसलों की सिंचाई कर सकूँगा। पानी की उपलब्धता होने से पारंपरिक फसलों के अलावा सब्जियां एवं फल जैसी अधिक मूल्यवान फसलें भी उगा सकूँगा। इसके अलावा मछली पालन कर अतिरिक्त आय भी अर्जित करने का एक विकल्प मिल गया है। इससे न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी बल्कि काम की तलाश में इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत बन रहे खेत तालाब, अमृत सरोवर और रिचार्ज पिटों से खेतों को फसलों की आवश्यकता के समय पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा। इससे किसान आर्थिक समृद्धि की नई इबारत लिख सकेंगे। लोली ने किसान हितैशी इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दिया है।

Author

  • Fanindra sinha

    दुनिया की आवाज तेजी से बढ़ता न्यूज़ नेटवर्क संपदक फणींद्र सिन्हा

    View all posts

By Fanindra sinha

दुनिया की आवाज तेजी से बढ़ता न्यूज़ नेटवर्क संपदक फणींद्र सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *