Fri. Jul 4th, 2025 7:55:41 PM

Singrauli news: अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रेक्टर को शासन पुलिस ने पकड़कर किया मामला दर्ज।

सिंगरौली कार्यालय
जिला सिंगरौली के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन पुलिस ने ग्राम हर्रहवा समीप नदी से अवैध रेत  परिवहन करते हुए बिना नंबर के एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर कार्रवाई की शासन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई कि  अवैध तौर पर रेत का परिवहन किया जा रहा है। जिसपर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन एवं कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के निगरानी में टीम गठित कर हमराह स्टाफ को ग्राम हर्रहवा गोहवइया नाला पहुँचकर रेड कार्यवाही की पुलिस ने ट्रैक्टर चालक आरोपी संदीप कुमार साह पिता महाबीर साह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मकरोहर के कब्जे से बिना नम्बर का नीले रंग का ट्रेक्टर ट्रैक स्टार 450 मय ट्राली रेत लदा कीमती ट्रैक्टर सहित 5 लाख 50 हज़ार रूपए जप्त कर थाने में खड़ा कराया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध धारा 303(2), 317 (5) भा. न्या. सं. 4 / 21 खान. खनिज अधिनियम 1952 के तहत कार्यवाही की उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा चौकी प्रभारी सासन, प्र. आर. सुरेन्द्र पाण्डेय, अमित जायसवाल, बलराज सिंह, आर. राज कुमार साक्य, जितेन्द्र सिंह का सराहनीय भूमिका रही।

Author

  • Fanindra sinha

    दुनिया की आवाज तेजी से बढ़ता न्यूज़ नेटवर्क संपदक फणींद्र सिन्हा

    View all posts

By Fanindra sinha

दुनिया की आवाज तेजी से बढ़ता न्यूज़ नेटवर्क संपदक फणींद्र सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *