Singrauli news: न रुकेंगे न झुकेंगे संघर्ष समिति सिंगरौली का अध्यक्ष बने रंजीत शर्मा
विस्थापन की लड़ाई सभी के साथ मिलकर लड़ेंगे: रंजीत
सिंगरौली कार्यालय
मोरवा में कल विस्थापन मुद्दे को लेकर दो संगठन का उदय हुआ जिसमें एक संगठन के आर जे होटल में अध्यक्ष बने महेश सिंह तो वही दूसरे संगठन न रुकेंगे न झुकेंगे संघर्ष समिति के अध्यक्ष बने रंजीत शर्मा जिसका सरंक्षक रहेंगें महेश सिंह अध्यक्ष रंजीत शर्मा ने कहा कि सभी को लेकर विस्थापन की लडाई होगी पहले से और मुखर होगा उन्होंने कहा एनसीएल में तमाम विसंगतिया हैं विस्थापन को लेकर इस मौके पर पूर्व पार्षद विमल गुप्ता समाजसेवी संजीव सिंह मजदूर विस्थापित संघ के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ओबीसी के अध्यक्ष करुणा विश्वकर्मा सूर्यकांत शर्मा, भुनेश्वर ,हीरालाल,वेदांती प्रजापति मौजूद रहे।